राहुल गाँधी ने उठाया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को ये आरोप लगाया हैं;
कि भारतीय जनता पार्टी ने नफरत की कई फैक्टरियां लगा रखी हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा,
‘‘बुल्ली बाई एप मामले में अभियुक्तों की कम उम्र देखकर पूरा देश पूछ रहा था कि इतनी नफ़रत आती कहां से है?
दरअसल भाजपा ने नफ़रत की कई फ़ैक्टरियां लगा रखी हैं. ‘टेक फॉग' (एप) उनमें से एक है.
आपको बता दें वहीं इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीते शुक्रवार को भाजपा पर ‘टेक फॉग' नामक ऐप के जरिये
कुछ समुदायों, महिलाओं और विपक्ष के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया था और कहा था कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए.
उन्होंने एक समाचार पोर्टल की खबर का उल्लेख करते हुए यह भी कहा था कि सरकार को ऐप के संदर्भ में तत्काल कदम उठाना चाहिए.
कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा की तरफ से फिलहाल अबतक कोई जवाब नहीं आया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News