Mobile Blast: यूपी में हुआ एक दर्दनाक हादसा, आज लगने से नवजात बच्ची की मौत

Mobile Blast: यूपी में हुआ एक दर्दनाक हादसा, आज लगने से नवजात बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 8 महीने की बच्ची आग में गंभीर रूप से झुलस गई थी। बताया जा रहा है कि फरीदपुर (Faridpur) के पचौमी गांव (Pachoumi Village) में रहने वाले सुनील कुमार (Sunil Kumar) के घर में सौर ऊर्जा संयंत्र (Solar Power Plant) लगा हुआ है। परिजनों ने बताया कि चार्जिंग (Charging) पर लगा मोबाइल (Mobile) उन्होंने उस बेड पर रखा जिसमे उनकी आठ महीने की बेटी रोली (Roli) सो रही थी।

अचानक बैट्री (Battery) फटने से बेड में आग लग गई। वहां मौजूद किसी को पता लगने से पहले ही आग बेड में फैल चुकी थी और उनकी बेटी आग की चपेट में आ गई थी। घरवालों ने जैसे-तैसे आग बुझाई लेकिन तब तक रोली भूरी तरह झुलस गई थी। घरवाले आनन-फानन में बच्ची को लेकर पास के जिला अस्पताल (District Hospital) ले गए, जहां इलाज के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई।  

हेमलता बिष्ट