Mathura Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, जनता को दी बधाई और शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देश विदेश से भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन को आ रहे भक्तों के लिए उनकी जन्मस्थली को सजा दिया गया है.
मथुरा के सभी प्रवेश द्वारों पर साज सज्जा की गई है. तिराहे और चौराहों को भी भव्य स्वरूप दिया गया है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले ही 10 लाख से अधिक लोगों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किए हैं.
इस स्थिति में श्रीकृष्ण जन्मस्थान का मुख्य द्वार पर दिन भर भीड़ उमड़ती रही. भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
वहीं कन्हैया के भक्तों के लिए ब्रजवासियों ने जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया है.
मथुरा में जन्माष्टमी पर चारो तरफ उल्लास का वातावरण छाया हुआ है. घर-घर के साथ-साथ जिले से हर मंदिर में कन्हैया के जन्म की तैयारियां बड़े ही धूम-धाम से चल रही हैं.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास होटल (Hotel), गेस्ट हाउस और धर्मशाला में ठहरे लोगों का पता किया जा रहा है.
क्षेत्रीय नागरिकों को भी सजग किया गया है. संदिग्ध नजर आने पर उनकी तत्काल ही जानकारी देने को कहा गया है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आतंकवादी निरोधक दस्ता ( ATS) ने पैनी निगाह रखी हुई है,
तो वहीं आज सुबह से ही बम निरोधक दस्ता (BDS) और श्वान दल अलर्ट दिखे।
जन्मस्थान के रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन में किसी को भी बिना तलाशी के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है.
सीएम योगी पहुंचे वृंदावन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का हेलीकॉप्टर वृंदावन के पवनहंस हेलीपेड 1 बजकर 17 मिनट पर पहुंचा।
यहां संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (jayveer shigh), गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण (Chaudhari Laxmi Narayana) समेत स्थानीय विधायकों ने बुके देकर किया स्वागत किया।
स्वागत के बाद मुख्यमंत्री का काफिला अन्नपूर्णा रसोई के लिए रवाना हुआ. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन के अन्नपूर्णां भोजनालय का उद्घाटन किया।
यहां ब्रजवासी लजीज व्यंजनों का स्वाद लेंगे, वहीं साधु संतों के लिए फलाहार तैयार किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
सीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुआ था.
उनका जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय और अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है.
भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News