Madhya Pradesh: किशोरी से किया दुष्कर्म, फिर दूसरे मर्दो से शारीरिक संबंध बनाने को किया मज़बूर दुष्कर्म
महाराष्ट्र (Maharashtra ) से नागपुर (Nagpur) के जरीपटका (Jaripatka) की एक लड़की से दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी (Police officer) ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि, लड़की एक इवेंट मैनेजमेंट (Event Management) फर्म का हिस्सा है जो मई में भोपाल (Bhopal) गई थी. वहीं वह आरोपी 22 वर्षीय अभिषेक कुरील (Abhishek Kuril) से मिली थी, जिसने उसे दोस्ती के जाल में फंसाया और उसके साथ बलात्कार किया.
अधिकारी ने बतया कि, शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी की 45 वर्षीय मां रजनी (Rajni) पर भी मामला दर्ज किया गया है. क्योंकि दोनों ने लड़की को अन्य पुरुषों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. और आरोप है कि, इनलोगों ने लड़की का मोबाइल (Mobile) चुराने के बाद उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Midea) पर अपलोड (Upload) कर दीं.
जरीपटका पुलिस थाने (Jaripatka Police Station) के अधिकारी ने बताया कि, मां और बेटे दोनों के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक धमकी देने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News