Gonda: पति के आत्महत्या प्रकरण में शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, पति के मां ने लगाएं नाजायज संबंध के आरोप

Gonda: पति के आत्महत्या प्रकरण में शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, पति के मां ने लगाएं नाजायज संबंध के आरोप

विकासखंड हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा (Vishunpura) में तैनात शिक्षिका के पति द्वारा आत्महत्या (Suicide) के मामले में शिक्षिका के विरुद्ध अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने प्रताड़ित करने का मामला पुलिस (Police) ने दर्ज किया है। शिक्षिका के पति कुलदीप (Kuldeep) की मां शांति देवी (Shanti Devi) पत्नी स्वर्गीय रामसेवक जाटव (Late Ramsevak Jatav) निवासी हरिजन बस्ती थाना बबीना झांसी ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें कहा गया है कि उसका बेटा कुलदीप छह बेटियों के साथ इकलौता बेटा था। जिसकी शादी वर्ष 2009 में रचना (Rachna) उर्फ वंदना (Vandana) पुत्री कृष्णा बाबू (Krishna Babu) निवासी पाठक मोहल्ला (Pathak Mohalla) थाना उरई जालौन के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही उसकी बहू उसके बेटे को तरह-तरह की प्रताड़ना देती रही। उसकी नौकरी छुड़वा कर साथ में रहने के लिए विवश किया और जब वह साथ में रहने लगा तब उसे तरह-तरह के ताने निठल्ले, हरामखोर बेरोजगार कहकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करती रही। उसे अपने घर परिवार से दूर कर दिया गया था जिससे वह मानसिक रूप (Mentally) से वह हमेशा परेशान रहता था। जब भी वह घर जाने की बात करता था तो उसकी बहू खुद को बच्चों के साथ लेकर सुसाइड करने व उसे जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल (Blackmail) करती थी। जिससे वह सहम जाता था।

उसकी मां का कहना है कि किसी अन्य व्यक्ति से उसके नाजायज संबंध (Illicit Relationship) है। जिससे वह कुलदीप (Kuldeep) को अपने साथ महज बच्चों की देखरेख के लिए अपने साथ रखती थी। बहू से परेशान होकर कुलदीप ने बीते 2 सितंबर को करनैलगंज (Karnailganj) नगर के कैलाश बाग रोड (Kailash Bagh Road) पर स्थित अपने किराए (Rent) के मकान में आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर बहू के विरुद्ध धारा 306 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कैलाश नाथ वर्मा