सांसद अतुल राय रेप केस में बरी: पीड़िता ने खुद को आग लगाकर दे दी थी जान
जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बसपा (BSP) सांसद अतुल राय (Atul Rai) को वाराणसी (Varanasi) की एक कोर्ट ने शनिवार को रेप के आरोप से बरी कर दिया.
साथ ही उनके खिलाफ अन्य लंबित मामलों के कारण उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जाएगा.
कोर्ट ने सबूतों के आधार पर बसपा सासद अतुल राय को बरी किया है.
वाराणसी एमपी-एमएलए कोर्ट के एडिशनल (अपर) जिला न्यायाधीश सियाराम चौरसिया इस मामले की सुनवाई कर रहे थे.
वहीं नैनी जेल में बंद अतुल राय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए थे.
आपको बता दें अतुल राय बहुजन समाज पार्टी से राज्य के पूर्वी हिस्से की घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं.
बलिया की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाया था.
मामला दर्ज होने के बाद सांसद अतुल राय फरार हो गए थे, लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था.
वहीं इस मामले में पिछले 36 महीने से वह प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News