लखनऊ में अजीबोग़रीब चोरी: 17 लाख की कैडबरी चॉकलेट उड़ा ले गए चोर

लखनऊ में अजीबोग़रीब चोरी: 17 लाख की कैडबरी चॉकलेट उड़ा ले गए चोर

आपने कई तरह की बड़ी अजीब और चौंकाने वाली चोरियों के बारे में सुना होगा लेकिन ये चोरी कुछ ज्यादा ही अजीबोग़रीब हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चोरों ने रुपये-पैसों या सोना-चाँदी की नहीं बल्कि चॉकलेट (Chocolate) की चोरी की है। लखनऊ में चिनहट (Chinhat) के देवराजी विहार क्षेत्र में चोरों ने कैडबरी कंपनी के गोदाम से 17 लाख रुपए की चॉकलेट (Chocolate) की चोरी कर ली है। इतना ही नहीं, सुबूत न रहे इसके लिए चोर सीसीटीवी (CCTV) और डीवीआर (DVR) भी अपने साथ लेकर चलते बने। 

कथित तौर पर यह घटना 15 अगस्त की रात की बताई जा रही है, जहां देवराजी विहार (Devraji Vihar) इलाके में कैडबरी कंपनी (Cadbury Company) के गोदाम से चोरों ने 17 लाख रुपए की चॉकलेट और बिस्किट की चोरी की। इस मामले में पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है और पुलिस, चोरों को पकड़ने और 17 लाख रुपए की चॉकलेट (Chocolate) का पता लगाने में जुट चुकी है। 

वहीं कैडबरी (Cadbury) के डिस्ट्रिब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू (Rajendra Singh Siddhu) ने कहा कि,"हमने चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई इनपुट है, तो कृपया हमारा मार्गदर्शन करें"। 
डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा दर्ज एफआईआर (FIR) के मुताबिक, उन्होंने देवराजी विहार इलाके में स्थित घर पर ही उन्होंने गोदाम बना रखा है। 15 अगस्त की रात पड़ोसी ने गोदाम के अंदर के दरवाजे खुले होने की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने आकर देखा तो गोदाम से चोरी हो चुकी थी। गोदाम से करीब 17 लाख रुपये की कैडबरी (Cadbury) की चॉकलेट और बिस्किट (Chocolates & Biscuits) गायब थी। इतना ही नहीं, चोरों ने गरम कपड़े, कैमरा, डीवीआर, हैंडीकैम भी चुरा लिया है। 

महिमा शर्मा