लखीमपुर केस में सात किसानों को बनाया आरोपी: पुलिस ने दाखिल की दूसरी चार्जशीट
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी मामले में दाखिल की दूसरी चार्जशीट इस चार्जशीट में सात किसानों के खिलाफ एक ड्राइवर और दो भाजपा नेताओं की हत्या का आरोप लगाया है.
बता दें पिछले वर्ष लखीमपुर में 3 अक्टूबर की घटना को लेकर यह दूसरी चार्जशीट दाखिल हुई है.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने कथित तौर पर अपनी एसयूवी से 4 किसानों और एक पत्रकार को रौंद दिया था.
जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
कुल 8 लोगों की इस घटना में मौत हुई थी. वहीं अब ड्राइवर और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आपको बात दें लखीमपुर खीरी मामले को लेकर दाखिल की गई पहली चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस ने घटना के अगले दिन आशीष मिश्रा और 12 अन्य को हत्या के आरोपी के रूप में नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.
लेकिन मंत्री के बेटे को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के गिरफ्तार किया गया था.
मामले की जांच कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल ने इसी माह की शुरुआत में एक स्थानीय कोर्ट में 5,000 पन्नों की पहली चार्जशीट दाखिल की थी.
इस दौरान विशेष जांच दल चार्जशीट के हजारों पन्ने लेकर लखीमपुर खीरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट पहुंचा था.
लखीमपुर खीरी में 4 किसानों और एक पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा जेल में बंद हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News