Lakhimpur Case: आरोपियों पर लग सकता है गैंगस्टर एक्ट परिजनों में दहशत, बुलडोजर देख खुद ही हटाने लगे थे सामान

Lakhimpur Case: आरोपियों पर लग सकता है गैंगस्टर एक्ट परिजनों में दहशत, बुलडोजर देख खुद ही हटाने लगे थे सामान

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के निघासन (Nighaasan) में दो नाबालिग बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या के सभी छह आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) लग सकता है. इस संबंध मेंशुक्रवार को आरोपियों के घर पुलिस (Police) पहुंची। तो वहीं, अब आरोपियों के परिजनों को बुलडोजर की कार्रवाई का डर सता रहा है. 

निघासन थाना के सीओ संजयनाथ तिवारी (CO Sanjaynath Tiwari) का कहना है कि, आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं. शुक्रवार को निघासन थाना के सब इंस्पेक्टर जुबैर आलम (Sub Inspector Zubair Alam) ने पहले पीड़िता के गांव में जाकर आरोपी छोटू के घर का पूर्ण ब्योरा लिया। 

पड़ोसियों से छोटू की संपत्ति की जानकारी ली. जिसके बाद इंस्पेक्टर जुबैर आलम पांच आरोपियों के गांव लालपुर (Lalpur) पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने परिवार गांव वालों से जुनैद, सुहेल, करीमुद्दीन, आरिफ और हफीजुर्रहमान की संपत्ति की जानकारी जुटाई।

आपको बता दे कि, पुलिस की कार्रवाई को लेकर आरोपियों के परिजनों में दहशत है. परिवार वाले डर के मारे कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैं। बृहस्पतिवार की शाम को जब एक जेसीबी (JCB) किशोरियों के अंतिम संस्कार के लिए जा रही थी, तब किसी ने आरोपियों के परिवार को सूचना दे दी कि उनके घर पर बुलडोजर चलने जा है. तो इससे डरकर उन लोगों ने घर से जरूरी सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। पड़ोसियों के पूछने पर परिजनों ने बताया कि घर टूट जाएगा, इससे अच्छा है कि, जितना सामान बचा सकते हैं, बचा लें.

बता दे कि, लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) ने कहा की, यदि पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने का प्रस्ताव देती है तो मैं विचार करूंगा।

मोहम्मद अनवार खान