कुशीनगर : 55 प्रतिशत ने किया मतदान, जानिए क्या हैं इस जिले के समीकरण

कुशीनगर : 55  प्रतिशत ने किया मतदान, जानिए क्या हैं इस जिले के समीकरण

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो

कुशीनगर में 7 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया. यहां की सात सीटों में इनमें खड्डा (Khadda), पडरौना (Padrauna), तमकुहीराज (Tamkuhi Raj), फाजिलनगर (Fazilnagar), कुशीनगर (Kushinagar), हाटा (Hata) और रामकोला (Ramkola) विधानसभा सीटें शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है.

  • कुशीनगर में 3 बजे तक 48.49 फीसदी वोटिंग, 1 बजे तक 39.36 फीसदी वोटिंग. वहीं,11 बजे तक 23.24 फीसदी वोटिंग और 9 बजे तक 9.64 फीसदी वोटिंग हुई.

कुछ क्षेत्रों में EVM में दिक्कत

सूत्रों के मुताबिक कुशीनगर में हो रहे लगातार वोट के दौरान,    मिश्रौली में बूथ संख्या 250 ,मेंयहां नंदपुर बूथ संख्या 36,37, ईवीएम में दिक्कत होने की ख़बर मिली, कुछ समय बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई.

  • 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था.