अंबेडकरनगरः पांचों विधानसभा सीटों पर हुआ 58.66 प्रतिशत मतदान, जानिए क्या हैं इस सीट के समीकरण

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की पांचों विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. शाम पांच बजे तक के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं. यहां करीब 58.66 प्रतिशत मतदान हुए है. अन्तिम नतीजे आने तक यह संख्या 60 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
अगर बात कटेहरी विधानसभा सीट की की जाए तो इस सीट को बसपा का गढ़ माना जाता है यहां से वर्तमान समय के बसपा विधायक लालजी वर्मा ने इस बार चुनावी फेरबदल में सपा का दामन थामा है. हालांकि इस सीट पर दबदबा बसपा का रहा है. यहां कुल संख्या 3 लाख 74 हज़ार 30 मतदाताओं की है जिनमे से 2,00,262 हजार पुरुष व 1,73,731 महिला मतदाता है.
अन्य प्रत्याशियों की बात की जाए तो निषाद पार्टी से अवधेश त्रिवेदी, सपा से लालजी वर्मा, बसपा से प्रतीक पांडे, कांग्रेस से निषाद फातिमा है.
अगर बात अकबरपुर विधानसभा सीट की की जाए तो साल 2017 में यहां से बसपा के राम अचल राजभर ने सपा के राममूर्ति वर्मा को 14,013 मतों से हराया था हालांकि इस बार राम अचल राजभर ने सपा का दामन थाम लिया है उन्हें सपा ने अकबरपुर से प्रत्याशी बनाया है.
आलापुर और टांडा विधानसभा : आलापुर और टांडा विधानसभा में बीजेपी को 2017 में जीत मिली थी. यहां आलापुर विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी अनीता कमल ने सपा प्रत्याशी संगीता को 12513 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी वहीं टांडा विधानसभा की पहचान कपड़ा बुनाई से है. यहां भारी संख्या में बुनकर रहते है यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संजू देवी ने सपा के अजीम-उल-हक पहलवान को 1725 वोटों से हराकर पहली बार इस सीट पर कमल खिलाया था. हालांकि टांडा की इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा का वर्चस्व रहा है. वह इस सीट से 4 बार विधायक रहे हैं.