Hyderabad: अमित शाह की सुरक्षा में चूक, TRS नेता गोसुला श्रीनिवास ने काफिले के ससनमे लगा दी कार

Hyderabad: अमित शाह की सुरक्षा में चूक, TRS नेता गोसुला श्रीनिवास ने काफिले के ससनमे लगा दी कार

मीडिया (Midea) में आई रिपोर्ट के अनुसार, टीआरएस (TRS) नेता गोसुला श्रीनिवास (Gosula Srinivas) ने हैदराबाद (Hyderabad) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के काफिले के सामने अपनी कार खड़ी कर दी. जिसके बाद गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी टीम (Security Team) ने उस कार को वहां से हटवा दिया। गोसुला श्रीनिवास ने उनके ऊपर दबाव डालने का आरोप लगाया हैं.  

टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने कहा कि, "कार चलते-चलते अचानक से रास्ते में रुक गई। जिसके बाद मैं काफी घबरा गया और टेंशन में आ गया। सिक्योरिटी टीम ने मेरी कार में तोड़फोड़ की। मैं जा ही रहा था, लेकिन यह कार्रवाई अनावश्यक रूप से की गई है". पुलिस अधिकारियों (Police Officers) से इसकी मैं शिकायत करूंगा। उन्होंने मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ की है. 


मोहम्मद अनवार खान