Bareilly: महिला सिपाही से दोस्ती को लेकर भिड़े 2 पुलिसकर्मी, थाने में चलाई गोली
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें, जिले के बहेड़ी थाने (Baheri police station) में दो पुलिसकर्मी (Policeman) आपस में ही लड़ बैठे और एक ने दूसरे पर गोली चला दी. कथित तौर पर मामूली सी बात को लेकर दोनो पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई थी. वहीं, दूसरी तरफ अनुशासनहीनता को लेकर बरेली के एसएसपी (SSP) ने घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ (CO), थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है.
चर्चा यह भी है कि, एसएसपी बरेली की 'भ्रष्टाचार को लेकर सख्ती से अवैध कमाई के कई जरिए बंद हो गए हैं.' इसलिए ऐसा कहा जा रहा रहा है कि, घटती अवैध कमाई के बीच बढ़ते लालच ने पुलिस के सिपाहियों के बीच जंग करा दी. वसूली की रकम के बंटवारे को लेकर भी दोनों पुलिसकर्मियों के बीच विवाद बताया जा रहा है. हकीकत और चर्चाओं के बीच इस पूरे मामले पर पुलिस ने खामोशी बना ली है.
आपको बता दें कि, जब बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (Satyarth Anirudh Pankaj) को इस मामले की खबर लगी तो उन्होंने तुरंत ही इसकी जांच कराई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस विभाग (Police Department) पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसएसपी ने एसएचओ से लेकर इंस्पेक्टर क्राइम समेत 5 पुलिसकर्मियों को ससपेंड किया है. बताया यह भी जा रहा है कि, इस पूरे घटना की जानकारी क्षेत्र के सीओ को भी नहीं थी. इसी बात से खफा एसएसपी ने सीओ पर भी कार्रवाई की है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News