Kannauj: बेटी के सिलसिले में चौकी पहुंची माँ के साथ इंस्पेक्टर ने घर बुलाकर किया दुष्कर्म: गिरफ़्तार
कन्नौज (Kannauj) में एक शर्मनाक मामला सामने आया। जिसमें बेटी के मुकदमे के सिलसिले में पुलिस चौकी पहुंची उसकी माँ को इंस्पेक्टर ने अपने आवास पर बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे निलंबित कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि महिला ने एक दिन पहले ही सदर कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी।
कन्नौज (Kannauj) के सदर कोतवाली के हाजी शरीफ (Haji Sharif) पुलिस चौकी से जुड़ा ये मामला बेहद शर्मनाक है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को भगा ले जाने का मामला कोतवाली में दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए उसने 26 अगस्त को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था।
और उसी सिलसिले में हाजी शरीफ पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर अनूप मौर्य (Anoop Maurya) ने 27 अगस्त को महिला को चौकी पर बुलाया। जिसके बाद अगले दिन 28 अगस्त को चौकी प्रभारी ने पीड़िता को पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर बुलाया, जहां उसने पहले छेड़छाड़ की और महिला के द्वारा विरोध करने पर उसकी एक न सुनी और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पहले तो पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। बता दें कि पूछताछ और जांच के आधार पर आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ सदर कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News