राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में भारत का जलवा: जीते चार पदक
बर्मिंघम (Burmingham) में हो रहे कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 (Common Wealth Games 2022) में पहले दिन तो भारत को कोई पदक प्राप्त नहीं हुआ. लेकिन दूसरे दिन भारोत्तोलन ( weightlifting) में देश को चार पदक हासिल हुए. शुरुआत रजत पदक (Silver Medal) के साथ हुई उसके बाद कांस्य (Bronze) और फिर मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) की चाहत पूरी की। फिर बिंदियारानी ने रजत पदक (Silver Medal) के साथ ही दिन का अंत किया।
मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को स्वर्ण पदक (Gold Medal) दिलाया। उन्होंने कुल 201 किलो वजन उठाया. उन्होंने इस श्रेणी (Category) में रिकार्ड बनाया है.
अपनी पहली कोशिश में ही उन्होंने 84 किलो भार उठाया था. दूसरी कोशिश में उन्होंने 88 किलो भार उठा कर पर्सनल बेस्ट की बराबरी कर ली थी.
वो शुरू से ही स्वर्ण पदक (Gold Medal) के स्थान पर बनी हुई थीं. ये इस श्रेणी (Category) में स्नैच का गेम्स रिकॉर्ड भी है.
इससे पहले मीराबाई ने टोक्यो ओलम्पिक्स ( Tokyo Olympics) में रजत पदक (Silver Medal) प्राप्त किया था और अब कामनवेल्थ गेम्स (Common Wealth Games 2022) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल कर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News