India vs China: दोनों देशो के बीच बढ़ा तनाव, अरुणाचल प्रदेश में शुरू कीं लड़ाकू विमान की हवाई गश्त
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के वायुक्षेत्र (Airspace) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) एक्टिव कॉम्बैट पैट्रोल उड़ानें भर रही है, ताकि चीन (China) द्वारा वायुक्षेत्र उल्लंघन को रोका जा सके. मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ हफ्तों में अरुणाचल प्रदेश के वायुक्षेत्र में चीन द्वारा किए जा सकने वाले उल्लंघनों को रोकने के लिए लड़ाकू विमानों (Fighter Jets) को दो-तीन बार उड़ानें भरनी पड़ीं।
आपको बता दे कि, अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना ने LAC के पार चीन की हवाई गतिविधियां बढ़ी हुई महसूस की हैं। 12 दिसम्बर को पता चला था कि, पिछले सप्ताह भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line Of Actual Control) पर संक्षिप्त झड़प हुई, जिसके बाद दोनों सेनाएं पीछे हट गईं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, यह झड़प अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में 9 दिसंबर को हुई थी. जानकारी के अनुसार, चीनी सेना ने LAC को पार कर लिया था, जिसका भारतीय जवानों (Indian Soldiers) ने सख्त और पूर्ण रूप से विरोध किया। दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें भी आईं तथा दोनों ही पक्ष तुरंत इलाके से पीछे हट गए।