Entertainment: ऋतिक रोशन ने छुये पैर, वीडियो हुआ वायरल

Entertainment: ऋतिक रोशन ने छुये पैर, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने हेंडसम लुक और शानदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही वे अपने विनम्र स्वभाव के लिए भी पसंद किए जाते हैं. वहीं सोशल मीडिया में ऋतिक रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर किसी के दिल को छू रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद ऋतिक रोशन के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया में ऋतिक रोशन का यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमे वे एक फिटनेस इवेंट में गए हुए थे. ऋतिक रोशन ने पीले रंग की टी-शर्ट और सफ़ेद रंग की कैप पहन रखी हैं. तभी उनका एक फैन स्टेज पर आता है और वह उनके पैर छू लेता है. इसके बाद ऋतिक फैन को अपना पैर छूने से रोकते हैं और वे उसके ही पैर छू लेते हैं. ऋतिक रोशन का ऐसा करना लोगों को भा गया है.

सोशल मीडिया में फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं, और इसे शेयर भी कर रहे हैं. फैंस ऋतिक रोशन को सबसे विनम्र अभिनेता बता रहे हैं. साथ ही बहुत से फैंस ने उनकी फिल्मों का बॉयकॉट नहीं करने की भी बात कही है. बता दे कि, ऋतिक रोशन बहुत जल्द तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नज़र आने वाले हैं. कुछ यूजर ने ऋतिक रोशन के ऐसा करने को अपनी फिल्म के बॉयकॉट का डर भी बता रहे है. 

मोहम्मद आमिर