Historic day for Supreme Court: अब लाइव स्ट्रीमिंग से आम जनता भी देख सकेंगे SC में केसों की सुनवाई
आज का दिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के लिए ऐतिहासिक है. अब आम जनता भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई देख सकेंगे. आज से सभी संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) होगी. SC ने संविधान पीठ के सामने लगे मामलों की सुनवाई के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की है. इन मामलों में EWS आरक्षण, दिल्ली-केंद्र विवाद (Delhi-Centre dispute) ,महाराष्ट्र शिवसेना विवाद (Maharashtra Shiv Sena dispute) शामिल है. दरअसल, संविधान पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग का फैसला किया गया था। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया गया था. फिलहाल अभी सिर्फ संवैधानिक मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया गया है. CJI यू यू ललित (U U Lalit) की अगुवाई में फुल कोर्ट मीटिंग (Full Court Meeting) में यह फैसला लिया गया था.,
आपको बता दे कि, 26 सितंबर 2018 को कानून के छात्र की एक याचिका पर शीर्ष अदालत के फैसले ने संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व (National Importance) के मामलों की अदालती कार्यवाही की लाइव-प्रसारण की अनुमति देते हुए कहा था कि, यह खुलापन "सूर्य की रोशनी" जैसा है जो "सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशक" है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News