Hardoi: तिरंगे के साथ निकाली भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा, गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा नगर
हरदोई (Hardoi) जिले के कस्बा शाहाबाद (Shahabad) में श्री गणेश जी उत्सव मंडल मोहल्ला चौक के तत्वाधान में श्री गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) का समापन कल दिनांक 4 सितम्बर को हुआ। आपको बता दें कि मोहल्ला चौक स्थित भगवान दास मंदिर निकट रामवाटिका (Ramvatika) में 31 अगस्त को मूर्ति स्थापना हुई, जिसमें प्रतिदिन आरती व भजन संध्या का कार्यक्रम धूमधाम से हो रहा था।
आयोजन समापन के पांचवे दिन श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा का विसर्जन पिपरिया घाट (Pipriya Ghat) पर धूमधान से किया गया। भगवान गणेश जी की विसर्जन यात्रा रविवार को धूमधाम के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा में आगे चल रही तिरंगा (Tiranga) यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। भक्तों ने अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना के साथ पिपरिया घाट पर विशालकाय प्रतिमा का विसर्जन पूजा अर्चना के साथ किया। विसर्जन यात्रा में नगर की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ गणपति बप्पा के जयकारों की गूंज रही। माहौल पूरी तरह गणेश मय हो गया। शोभायात्रा का शुभारम्भ मोहल्ला कटरा (Katra) से हुआ जो मोहल्ला चौक होते हुए नगर के सदर बाजार (Sadar Bazar), दिलेरगंज (Dilerganj), घासमंडी तिराहा (Ghasmandi Tiraha), सिनेमा चौराहा (Cinema Chauraha), बस स्टैंड (Bus Stand), अल्लाहपुर (Allahpur), पाली (Pali) बाईपास होते हुए पिपरिया घाट (Pipriya Ghat) विसर्जन स्थल पर पहुँची जहाँ भक्तों ने नम आंखो से श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया।
एक दर्जन झांकियो के साथ शोभा यात्रा में अबीर, गुलाल की होली खेलते सैकड़ों युवा,बच्चे, महिलाएँ शोभायात्रा के साक्षी बने। डीजे (DJ) की धुनों पर युवा मस्ती से थिरकते रहे। शोभा यात्रा में भगवान भोलेनाथ, राधाकृष्ण, दुर्गा जी, हनुमान जी सहित एक दर्जन से अधिक झाकियो को देखने के लिए भारी भीड़ सड़कों पर बनी रही। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन हर तिराहे चौराहे पर मुस्तैद दिखा। इस अवसर पर अनिल मराठा, धनाजी मराठा, रमन गुप्ता, विनय रस्तोगी, रमेश मराठा, पवन रस्तोगी, सत्यम रस्तोगी, शिवम गुप्ता, सोनू वर्मा, नवीन आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु विसर्जन यात्रा में शामिल रहे।
अखिलेश बाथम
इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-
Sandhya Halchal News