Gurugram: रोड पर नग्न अवस्था में दौड़ते विदेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल जांच के लिए भेजा सिविल अस्पताल

गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने बुधवार को सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ते हुए एक विदेशी नागरिक (Foreign National) को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार, इस शख्स के नाइजीरियान नागरिक (Nigerian Citizen) होने का संदेह है, और उसे मेडिकल जांच के लिए सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) ले जाया गया है.
आपको बता दे बादशाहपुर (Badshahpur) थाने के प्रभारी निरीक्षक मदन लाल (Madan Lal) ने कहा कि, "अगर उसकी मानसिक स्थिति स्थिर है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा." बुधवार की शाम करीब 6 बजे सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक (Tulip Chowk) के पास बीच सड़क पर विदेशी नागरिक को नग्न अवस्था में दौड़ता हुआ देखा गया, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया.
अधिकारी ने कहा कि, "जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वह एक गांव की ओर भागा, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया".