Guajrat: राहुल गांधी ने किए मुफ्त वादे, किसानों का 3 लाख तक कर्ज माफ, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 में सिलिंडर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज अहमदाबाद (Ahmedabad) में परिवर्तन संकल्प रैली में 8 वचन दिए है. इनमें राजस्थान (Rajasthan) की योजनाओं की झलक स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है. राहुल गांधी ने आज गुजरात चुनाव के लिए 8 अहम घोषणाएं की है. जिन्हें कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने राहुल गांधी के 8 वचन नाम दिया है. इनमें से अधिकतर राजस्थान योजनाएं राजस्थान में संचालित हो रही है.
राहुल गांधी ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 बिजली यूनिट फ्री, 10 लाख तक मुफ्त इलाज, किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ, 3 हजार सरकारी इंगलिश मीडियम स्कूल, कोरोना पीड़ित परिवारों को 4 लाख का मुआवजा, दुग्ध उत्पादकों को एक लीटर पर 5 रुपये की सब्सिडी और सरकारी नौकरियों संविदा प्रणाली खत्म कर 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है.
इनमें से अधिकांश योजनाएं राजस्थान में संचालित हो रही है. जिसका राजस्थान की जनता (Public) को लाभ मिल रहा है. राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के कहने पर तमाम योजनाओं को गुजरात कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया है.
उल्लेखनीय है कि, सीएम अशोक गहलोत ने 24 अगस्त (August) को अहमदाबाद दौरे के दौरान संकेत दे दिए थे कि गुजरात के चुनावी घोषणा पत्र में राजस्थान में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा. सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात माॅडल (Gujarat Model) फेल हो चुका है. गुजरात माॅडल से गरीबी और आर्थिक असमानता में बढ़ोतरी हुई है. गुजरात माॅडल गरीबों को लिए अभिशाप बन गया है. गहलोत ने कहा कि, "राजस्थान में गुड गवर्नेंस चल रही है, और ऐतिहासिक काम पिछले साढे़ 3 साल में हुए". उन्होंने कहा कि, "हमने 5 साल के शासन में तीन लाख नौकरियों का टारगेट रखा है. जिनमें से एक लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है, एक लाख नौकरियां पाइप लाइन में है, और एक लाख नौकरियां भी जल्द दे देंगे".
आपकों बता दें कांग्रेस आलाकमान ने सीएम अशोक गहलोत को गुजरात का वरिष्ठ पर्यवेक्षक (Senior Supervisor) नियुक्त किया है. सीएम गहलोत लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं. सीएम गहलोत के कहने पर ही राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. गुजरात चुनाव में 23 पर्यवेक्षक गहलोत के मंत्री और विधायक लगाए गए है. पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किनारे पर आकर चुनाव हार गई. सीएम गहलोत का जादू जमकर चला था.
मोहम्मद अनवार खान