Gujarat: सूरत में 25.80 करोड़ के जाली नोट जब्त, एम्बुलेंस की मदद से ले जाये जा रहे थे मुंबई
गुजरात (Gujarat) के सूरत (Soorat) में एक एम्बुलेंस (Ambulance) से पुलिस ने 25.8 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं, जिन नोटों पर ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया' ('Reverse Bank of India') और ‘फिल्म में इस्तेमाल के लिए' छपा हुआ है. शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि, ये फर्जी नोट फिल्मों में इस्तेमाल करने के लिए एम्बुलेंस में रख कर मुंबई ले जाए जा रहे थे. पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बतया कि, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, एक एंबुलेंस में जाली भारतीय मुद्रा (Fake Indian Currency) की खेप कामरेज पुलिस थानाक्षेत्र से होकर निकलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, इस सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक नाके पर एक वाहन को रोका जिसमे 2000 रुपए के जाली नोट छह बैग में भरकर रखे मिले.
उन्होंने कहा कि, प्रत्येक नोट ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया' और ‘फिल्म में इस्तेमाल के लिए' छपा था. उन्होंने कहा कि, जांच करने के लिये एक दल गठित किया गया है कि, क्या इन नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश के तहत जाली मुद्रा माना जा सकता है. एंबुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया गया है, और उसकी पहचान हितेश कोटाडिया के तौर पर हुई है. हालाकि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
जोयसर ने कहा की, “पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), भारतीय रिजर्व बैंक (Reverse Bank of India) और फॉरेंसिक साइंसेज लेबोरेटरी (Forensic Sciences Laboratory) के अधिकारियों की सहायता मांगी है. ताकि यह पता चल सके कि, क्या इन नोटों को नकली मुद्रा के रूप में गिना जा सकता है.” सूरत में जिस व्यक्ति के पास से नोट की खेप ली गई, उसकी पहचान हो गई है. और उससे पूछताछ की भी जाएगी.
जोयसर ने आगे कहा, “हम इसकी पूरी जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह के नोटों से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान न पहुंचाएं और लोगों के साथ इससे धोखाधड़ी न हो.”
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News