Gujarat: कांस्टेबल ने पत्नी और बेटी संग 12वीं मंजिल से लगाई छलांग, तीनों की मौके पर मौत

Gujarat: कांस्टेबल ने पत्नी और बेटी संग 12वीं मंजिल से लगाई छलांग, तीनों की मौके पर मौत

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कांस्टेबल (Constable) ने खौफनाक कदम उठाते हुए पत्नी और ढाई साल की बेटी के साथ 12वीं मंजिल से छलांग लगा दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सोला पुलिस थाने (Sola Police Station) के निरीक्षक एन आर वाघेला (Inspector NR Vaghela) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि, "किसी झगड़े के बाद दंपती ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा"। मृतक की पहचान कांस्टेबल कुलदीप सिंह यादव (Kuldeep Singh Yadav) के रूप में की गई है. जो वस्त्रपुर पुलिस थाने (Vastrapur Police Station) में तैनात था. उसकी पत्नी का नाम रिद्धि (Riddhi) और ढाई साल की बेटी का नाम आकांक्षी (Akanshi) था. 

पुलिस अधिकारी (Police officer) ने कहा कि, कुलदीप सिंह यादव अपनी पत्नी रिद्धि और बेटी के साथ गोटा इलाके में बहुमंजिला इमारत (Multi-Storey Building)की 12वीं मंजिल पर रहता था. अन्य निवासियों के अनुसार, दंपति ने अपनी बेटी के साथ 12वीं मंजिल से देर रात डेढ़ बजे छलांग लगा ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आपको बता दें कि, इमारत के एक निवासी ने बताया कि, रिद्धि पहले कूदी और उसके बाद कुलदीप सिंह यादव ने अपनी बेटी के साथ छलांग लगाई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "उसी मंजिल पर रहने वाली कुलदीप सिंह यादव की बहन के अनुसार, दोनों में बहुत झगड़े होते थे. अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्ट मॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है.


मोहम्मद अनवार खान