40 हज़ार पीआरडी के लिए खुश खबरी: ड्यूटी भत्ते में 20 रुपये का इजाफा

40 हज़ार पीआरडी के लिए खुश खबरी: ड्यूटी भत्ते में 20 रुपये का इजाफा

उत्तर प्रदेश के 40 हज़ार प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 20 रुपये का इजाफा पीआरडी सेवकों के ड्यूटी भत्ते में किया।

यानि पीआरडी जवानों का प्रति दिन का ड्यूटी भत्ता 375 रुपए से बढ़कर 395 रुपये हो गया है।

मानसून सत्र के दौरान ही राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते में बढ़ोतरी की। लेकिन शासनादेश जारी न होने के कारण पीआरडी जवान इस लाभ से वंचित थे।

आपको बता दे इससे पहले मार्च 2019 में सरकार ने पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ता को 250 से बढ़ाकर 375 रुपये किये थे।

यानि 125 रुपये का इजाफा किया था। हालांकि पीआरडी जवान ने इस बढ़ोत्तरी से नाखुशी जताई है।

बढ़ती महंगाई चलते जवान ड्यूटी भत्ते में काम से कम 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता रहे थे। इस बार राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी। 

हेमलता बिष्ट