IED: हरियाणा में एक और आतंकी साजिश हुई नाकाम, जानिए कितना आरडीएक्स हुआ बरामद

IED: हरियाणा में एक और आतंकी साजिश हुई नाकाम, जानिए कितना आरडीएक्स हुआ बरामद

हरियाणा (haryana) के कैथल (Kaithal) में नाकाम आतंकी साजिश से पुरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। सोमवार को पुलिस (Police) ने डेढ़ किलो आईईडी (IED) कैथल से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि जींद रोड (Jind Road) पर कांची चौक (Kanchi Chowk) के एक गांव में आरडीएक्स (RDX) से भरा आईईडी (IED) सड़क किनारे से बरामद किया गया। पुलिस ने पुरे इलाके को सील कर बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को बुलाया। मौके पर पहुंचकर बम निरोधक टीम (Bomb Disposal Team) ने काफी मशक्कत के बाद विस्फोटक (Explosives) को निष्क्रिय किया।

तीतरम थाने (Titram police station) के एसएचओ रामलाल (SHO Ramlal) ने बताया कि, 'आईईडी का वजन 1.16 किलोग्राम है। इसे लोहे एक बॉक्स में रखा गया था।' विस्फोटक मिलने से पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसएचओ (SHO) ने कहा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और स्तिथि की जाँच की जा रही है और आसपास के इलाको में भी तलाशी ली जा रही है।

आपको बता दें, चार महीने में ये तीसरी बार बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला है। इससे पहले शाहबाद (Shahbad) के पास 1.3 किलोग्राम आरडीएक्स (RDX) से भरा एक आईईडी (IED) बरामद किया था। और इससे पहले करनाल (Karnal) से तीन आईईडी और एक पिस्तौल बरामद हुआ था।

हेमलता बिष्ट