लड़की को निर्वस्त्र कर की मारपीट, वीडियो वायरल: 2 नाबालिग़ समेत 5 गिरफ़्तार

लड़की को निर्वस्त्र कर की मारपीट, वीडियो वायरल: 2 नाबालिग़ समेत 5 गिरफ़्तार

महिलाओं के ख़िलाफ़ लगातार निंदनीय घटनाओं का सिलसला बढ़ता जा रहा है इसी बीच उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) ज़िले में एक लड़की को निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया। एक आरोपी अब भी फ़रार हैं। 

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर (Hamirpur) के सिटी फारेस्ट (City Forest) में एक लड़की अपने पुरुष मित्र के साथ बैठी हुई थी तभी स्थानीय गांव के कुछ युवक वहां लाठी-डंडो के साथ पहुंचे और दोनों को भद्दी गालियां देने लगे इतना ही नहीं इसके बाद युवकों ने लड़की व उसके मित्र के साथ मारपीट की और युवती के कपड़े तक नोंच-नोंच कर फाड़ दिए। हैवानों ने उसे बेल्ट डंडो से पीटा, लड़की रोती रही व गिड़गिड़ाते हुए इज़्ज़त और रहम की भीग मांगती रही लेकिन शोहदों ने उसे नहीं बख्शा। 

वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। इस बीच, राज्य महिला आयोग की प्रमुख विमला बाथम ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "हम घटना का संज्ञान ले रहे हैं और सरकार से आरोपियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे. घटना इस बात का सबूत है कि हम जंगल राज की ओर बढ़ रहे हैं."

एसपी (SP) शुभम पटेल (Shubham Patel) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "इस घटना का मास्टर माइंड गौरादेवी हमीरपुर निवासी कन्हैया शर्मा (Kanhaiya Sharma) हैं। 42 साल के इस आरोपी के कहने पर अन्य आरोपियों ने सिटी फॉरेस्ट में इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना में दो नाबालिगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है"। 
बताया गया हैं कि आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी साथ ही इनकी सम्पत्ति भी कुर्क की जाएगी।
घटना का वीडियो इस कदर तेजी से फैला कि देखते ही देखते इसकी चर्चा हर जुबान पर आ गई। 

महिमा शर्मा