Ghaziabad: घर के सामने स्कूटी रोक फोन पर कर रहा था बात, मकान मालिक ने मारी गोली
गाजियाबाद (Gaziabad) के थाना सिहानी गेट (Sihani Gate) इलाके के भाटिया मोड़ पर स्थित राधाकृष्ण कुंज कॉलोनी
(Radhakrishna Kunj Colony) में रहने वाले निर्देश शर्मा (Nirdesh Sharma) मंगलवार देर शाम सब्जी लेने गए थे. जब वह घर लौट रहे थे तो स्कूटी किनारे रोककर फोन पर बात करने लगे.
इसी बीच बराबर के मकान की छत से आवाज आई कि, "यहां खड़े होकर बात क्यों कर रहे हैं". यहां से हटकर बात कीजिए नहीं तो इसका अंजाम भुगतना होगा. इस पर निर्देश ने कहा कि, "वह बात करके अभी जा रहे हैं".
बस इतनी सी बात पर ही छत पर खड़े शख्स ने निर्देश पर गोली चला दी, जिसके बाद निर्देश गंभीर रूप से घायल हो गया. निर्देश के भाई अमरीश (Amrish) का कहना है कि, निर्देश निजी कंपनी में जॉब करते हैं. उनका या भाई का किसी से कोई झगड़ा व रंजिश नहीं है.
इसके बावजूद भी ऐसी घटना से पूरा परिवार दहशत में है. अमरीश ने कानून व्यवस्था और पुलिस गश्त पर तमाम तरह के सवाल उठाते हुए हमलावर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल (SP Nipun Agarwal) ने बताया कि, जैसे ही इसकी सूचना पुलिस (Police) को प्राप्त हुई. तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निर्देश को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया है, जहां पर निर्देश का इलाज चल रहा है. और चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है.
उन्होंने बताया कि, निर्देश के भाई अमरीश की शिकायत पर अमित भाटी (Amit Bhati) नाम के शख्स के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी अमित को पकड़ने के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News