खान से लेकर बच्चन परिवार ने मनाया आजादी का जश्न: इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो और वीडियो
आज पूरा भारत तिरंगे के रंग में रंगकर आजादी का जश्न मना रहा है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां भी हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ अपने-अपने घरो में तिरंगा फ़हरा रही है और जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रही है। शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन जैसे कई हस्तियों ने तिरंगा फहराकर उसकी तस्वीर लेकर इंटरनेट पर शेयर भी की है।
सोशल मीडिया पर किंग खान द्वारा शेयर की गई वीडिओ काफी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे शाहरुख खान सपरिवार 'मन्नत' की छत पर तिरंगा फहराते नजर आ रहे है। सलमान खान ने भी इंस्टाग्राम पर तिरंगे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, '75वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं..जय हिंद'। अमिताभ बच्चन ने भी एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया जिसमे वह मूक बधिर बच्चों के साथ इशारों में राष्ट्रगान करते हुए दिखाई दे रहे है। विवेक ओबेरॉय ने अपने पूरे परिवार के साथ तिरंगा लहराते हुए वीडियो शेयर किया और साथ में लिखा, 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहाँ हैं, हम किससे मिलते हैं, हम कैसे रहते हैं, हम अपनी भारतीय जड़ों को कभी नहीं भूल सकते। एक विदेशी भूमि में हमारी #75 वीं स्वतंत्रता का जश्न मनाना और तिरंगा फहराते हुए अपने परिवार के साथ गर्व से झूमना! #जय हिन्द सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! लेहरा दो।' वहीं मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में अभिषेक बच्चन ने तिरंगा फहराया और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमे कपिल देव भी नजर आ रहे है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News