जनता से जुड़ने और पार्टी को मजबूत बनाने का कर रहे प्रयास: पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार गिरने और शिवसेना (Shiv Sena) में टूट होने के बाद जनता से जुड़ने और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक अभियान की शुरुआत की है.
इस अभियान के जरिये आदित्य राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
वे ज्यादातर उन विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, जहां के विधायकों ने उनकी पार्टी से बगावत की है.
बीते कुछ दिनों से ज्यादातर ख़ामोश रहने वाले 32 वर्षीय आदित्य ठाकरे जो मुंबई में वर्ली विधानसभा से विधायक हैं.
वह इस समय बहुत अधिक सक्रिय दिख रहे हैं. वह निष्ठा यात्रा और शिव संवाद कार्यक्रम के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं तक भी पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें वहीं एसोसिएट प्रोफेसर (पॉलिटिक्स) केतन भोसले का कहना कि, पार्टी को बचाने के लिए आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के प्रयास बहुत छोटे और बहुत देर से हैं.
वह एक जहाज को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें पहले से ही कई छेद हैं. शिवसेना ने जिस आक्रामक मुद्रा को कम किया था, वह अब काम नहीं कर सकती है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News