हापुड़ कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग: कैदी लखन की मौत, एक सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ कोर्ट (Hapur Court) परिसर में आज हरियाणा (Haryana) कस्टडी में आए मुजरिम पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस फायरिंग में मुजरिम लखन (Lakhan) की मौत हो गई है. साथ ही हमले में हरियाणा पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है.
मौके पर भारी पुलिस (Police) बल तैनात है. लखन को फरीदाबाद (Faridabad) से पेशी के लिए लाया गया था.
तीन अज्ञात बदमाशों ने हापुड कचहरी के मेन गेट के पास इस वारदात को अंजाम दिया.
आपको बता दें हरियाणा पुलिस लखन नाम के एक कैदी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी.
कोर्ट के सामने कैदी को गाड़ी से उतारते समय ही बदमाशों ने लखन के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी हैं.
वहीं एक सिपाही को भी गोली लगी है. उसको नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News