AAP: केजरीवाल को सता रहा है केंद्र सरकार का डर, राघव चड्ढा हो सकते है गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज ट्वीट कर आशंका जताई है कि, उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात (Gujrat) के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को भी केंद्र सरकार गिरफ़्तार करवा सकती है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुये कहा कि, जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे। किस केस में करेंगे? और क्या आरोप होंगे? ये अभी ये लोग बना रहे हैं?
आपको बता दें कि, इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satendra Jain) की गिरफ़्तारी की आशंका जताई थी और वह अभी जेल में हैं. वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ़्तारी की आशंका जताई थी. फिलहाल उप मुख्यमंत्री सिसोदिया पर सीबीआई (CBI) गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है. लेकिन अब अरविन्द केजरीवाल ने राघव चड्ढा के लिए आशंका जताई है अब देखना यह होगा की केजरीवाल कितने सही है और कितने गलत.
मोहम्मद शारिक़ सिद्दिकी