Fatehpur: सड़े सेब की आड़ में अंग्रेजी शराब की तस्करी, 365 पेटियों में 40 लाख की शराब बरामद
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़े सेब की आड़ में अंग्रेजी शराब (Wine) लदी डीसीएम (DCM) लेकर जा रहे दो तस्करों को मंगलवार सुबह एसटीएफ (STF) ने पकड़ कर तस्करों के खिलाफ मलवां (Malwan) थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि डीसीएम मालिक और शराब सप्लायर दो सरगना अभी भी फरार हैं।
प्रयागराज (Prayagraj) एसटीएफ (STF) के उपनिरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह (Ranendra Kumar Singh) मुखबिर से मिली सुचना पर सुबह मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा बाबा होटल (Baba Hotel) के पास पहुंचे। जहां सौंरा चौकी इंचार्ज महेश सिंह (Mahesh Singh) को बुलाया। मिली सूचना के आधार पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही डीसीएम रोकवाई। डीसीएम चालक टीम को देखकर अनियंत्रित हो गया, और चालक ने डीसीएम को बाबा होटल के पास लगे लकड़ियों के ढेर से लड़ा दी। मौके पर डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गई। टीम ने डीसीएम से हरियाणा (Haryana) प्रांत के भिवानी चरखी दादरी जिला थाना बाढ़डा हड़ौदी गांव निवासी संदीप सिंह (Sandeep Singh) और रणजीत सिंह (Ranjeet Singh) को गिरफ्तार किया। डीसीएम की तलाशी ली गई तो सड़े सेब की पेटियां चारों तरफ लगी थी। उनके बीच में शराब की पेटियां रखी थी। टीम ने 365 पेटियों में 3244 लीटर अंग्रेजी शराब इंपीरियल स्टाइल ब्रांड की बरामद की। बताया जा रहा है शराब की कीमत करीब 40 लाख रूपये है।
जतिन द्विवेदी
Sandhya Halchal News