Fatehpur: निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र, निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेंट इन्सटीट्यूट

Fatehpur: निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र, निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेंट इन्सटीट्यूट

फतेहपुर (Fatehpur) के निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेंट इन्सटीट्यूट (Nikar Women's Breeding And Institute) मे बेटी दिवस के शुभ अवसर पर जरुरतमंद और निर्धन बालिकाओं /महिलाओं हेतू निःशुल्क स्वरोजगार परक प्रशिक्षण व हुनर की मास्टर कलास मे बालिकाओं और महिलाओं ने विविध प्रकार के ट्रेड मे ब्यूटी कल्चर, बेसिक कास्मेटाॅलाजी, कटिंग टेलरिंग , फैशन डिजाईनिंग, इत्यादि की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाली प्रशिक्षणार्थियों को आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (State President Pradeep Garg), नीता  गुप्ता, वन्दना दि्वेदी मिसेज फतेहपुर कविता रस्तोगी एवं निखार की निदेशक डाक्टर माधुरी साहू के कर कमलों द्वारा प्रमाणपत्र मेडल वितरित किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने बेटियों को अपने कैरियर को बनाने के लिए मेहनत करके देश समाज में अपना नाम रोशन करने के बाबत शुभकामनाएँ दि.

आपको बता दें कि, निखार इन्सटीट्यूट ही जनपद फतेहपुर का एक ऐसा इन्सटीट्यूट है जो अनवरत बेटियों/महिलाओ को हुनरमन्द बना रहा है. लोग तो सिर्फ बोलते हैं या कागजी कर्यवाही तक ही सीमित रहते हैं. पर निखार ने हकीकत मे बालिकाओं/महिलाओं को अनवरत प्रेरित किया है. और इनमे से अनेकों ने अपना खुद का व्यवसाय खोला है आत्मनिर्भर बन अपना जीवन यापन कर रहीं हैं और आजाद आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रहीं हैं. अतिथि नीता गुप्ता, वन्दना द्विवेदी, कविता रस्तोगी ने भी निखार के कार्यों की सराहना की.

प्रशिक्षणोपरांत शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टीफिकेट, मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं में श्रुति, शिफा, कौशिकी खुशी, शबनम, अंकिता स्वाति, दीक्षा इत्यादि छात्राओं ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की मनचाहे स्वरोजगार से जुडने का व एक सपने का साकार होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. कार्यक्रम के समापन पर आये हुये सभी अतिथियों को निखार की निदेशक डाक्टर माधुरी साहू ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित आभार प्रकट किया।

जतिन द्विवेदी