'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' को लेकर चलाया गया फर्जी विज्ञापन: कंपनी ने भेजी अमिताभ के विज्ञापन पर चैनल को नोटिस

'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' को लेकर चलाया गया फर्जी विज्ञापन: कंपनी ने भेजी अमिताभ के विज्ञापन पर चैनल को नोटिस

आने वाली 20 जनवरी से मस्कट में 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' की शुरुआत हो रही है. इस लीग में कुल तीन टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.

वहीं लीग के शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही  है.

बताया जा रहा था कि इस टूर्नामेंट में देश के 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर एवं खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी हिस्सा लेने वाले हैं.

और इससे संबंधित एक विज्ञापन भी चलाया जा रहा था. इस विज्ञापन में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन नज़र आ रहे थे.

अब इस लीग से संबंधित सचिन तेंदुलकर की मैनेजमेंट कंपनी 100एमबी के ट्विटर अकाउंट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.

साझा किए गए जानकारी अनुसार सचिन इस लीग में शामिल नहीं होंगे.  

आपको बता दें इसके अलावा 100एमबी अमिताभ के विज्ञापन वाले चैनल पर सख्त रुख अपनाते हुए नज़र आ रही है.

ट्विटर पर साझा किए गए जानकारी के अनुसार 100एमबी ने बताया है कि, 'सचिन के 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' में भाग लेने की खबर सच नहीं है.

आयोजकों और अमिताभ बच्चन को क्रिकेट प्रशंसकों को गुमराह करने से बचना चाहिए. एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड.

वहीं लीग में देश के कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेने वाले हैं. इसके लिए पूर्व क्रिकेटरों ने तैयारी भी शुरू भी कर दी है.

'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' में जो तीन टीमें हिस्सा लेने वाली हैं उनमे भारत, एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम शामिल है.

"लीजेंड्स लीग क्रिकेट" के जरिए फैंस को इन दिग्गज क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिलेगा.  

मोहम्मद आमिर