Entertainment: सोनम कपूर के बेटे को देख रोने लगीं रिया, फैंस ने कहा - अगला बॉलीवुड एक्टर
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में मां बनी हैं, उन्होंने लड़के को जन्म दिया है. इसके बाद से सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) को बधाई देने वालों की लाइन लग गई.
वहीं फैंस भी अभिनेत्री के बेबी की पहली झलक देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. ऐसे में अब सोनम कपूर के बेबी की पहली झलक सामने आ गई है.
आपको बता दें कि, यह फोटो हॉस्पिटल की है, फोटो में सोनम कपूर का बेटा बोकर में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि फोटो में अभिनेत्री के बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है. इस तस्वीर में सोनम कपूर की बहन रिया ब्लैक और मां सुनीता कपूर पर्पल कलर की ड्रेस में नज़र आ रही हैं. तस्वीर में रिया रोती हुई दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर रिया कपूर और सोनम कपूर के बेटे की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेत्री के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुये लिखा, अगला बॉलीवुड एक्टर, तो दूसरे यूजर ने कहा, नाना पर जाना चाहिए.
सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था. इस बात की जानकारी सुनीता कपूर ने दी थी. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, '20.08.2022 को, बेहद खुशी और दिल के साथ अपने खूबसूरत बेबी का स्वागत किया. इस सफर में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद, यह केवल शुरुआत है. लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है - सोनम और आनंद.'
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News