Delhi Police: फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाने वाले बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Delhi Police: फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाने वाले बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

दिल्ली (Delhi) की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) थाने की पुलिस (Police) ने फर्जी वीजा पासपोर्ट (Fake Visa Passport) बनाने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस सिलसिले में पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें चंदन चौधरी, राजेंद्र कुमार, अमित गौर, और नितिन शामिल हैं.

पुलिस ने इनके कब्जे से 12 भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport), 7 नेपाली पासपोर्ट (Nepali Passport) के साथ फ़र्ज़ी नेपाली पासपोर्ट, 2000 ब्लैंक इंडियन पासपोर्ट और अलग-अलग देशों के 35 पीआर कार्ड (PR Card) भी बरामद किए हैं. इनके अलावा 26 अलग-अलग देशों के वीजा, ब्लैंक वीजा लेटर (Black Visa Latter), 165 बैंक सीडीसी (Black CDC) और अलग-अलग देशों के फर्जी वीजा स्टैंप (Fake Visa Stemp) भी बरामद किए गए हैं.

आपको बता दे कि, इन आरोपियों के पास से वीजा के होलोग्राम, हाई क्लास प्रिंटिंग मशीन और अलग-अलग देशों की मोहरें के साथ 127 तरह के वीजा बनाने के डाइस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस इस गैंग के साथियों को तलाश रही है. यह गैंग लोगों को फर्जी वीजा बनाकर विदेशों में भेजने का झांसा दिया करता था. 

दिल्ली पुलिस डीसीपी (Delhi Police DCP) का कहना है कि, इस मामले में आगे कार्रवाई जारी रहेगी.


मोहम्मद अनवार खान