मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार ने भरा नामांकन: बोले- धूरी को बनाएंगे मॉडल

मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार ने भरा नामांकन: बोले- धूरी को बनाएंगे मॉडल

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए संगरूर जिले की धूरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार भगवंत मान ने नामांकन कर दिया है. 

इस दौरान उनके साथ उनकी मां भी और बड़ी संख्‍या में पार्टी के समर्थक भी मौजूद थे.

भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार हैं.

इस दौरान भगवंत मान ने भरोसा जताया कि धूरी के लोग उन्‍हें पहले जैसा ही प्‍यार देंगे. 

आपको बता दें चुनाव नामांकन भरने के बाद भगवंत मान ने कहा कि धूरी क्रांतिकारियों और शायरों का इलाका है.

मुझे उम्‍मीद है कि पंजाब में सबसे ज्‍यादा मार्जिन से इस सीट से जीतेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि धूरी को मॉडल बनाएंगे, जो समस्‍या धूरी में है वहीं पंजाब में है. 

भगवंत मान संगरूर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए सभी इलाकों को बराबर पैसा दिया . 

वहीं इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के चुनाव नामांकन दाखिल करने से पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा,

"भगवंत नामांकन भरने जा रहे हैं. उन्होंने मुझे फोन किया. दिल से मैंने कहा-भगवान करे आप पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनो.

खूब ईमानदारी से काम करो. पंजाब की जनता के दुःख दूर करो. पंजाब को भगवंत और आम आदमी पार्टी से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं.

भगवान हम सबको इन उम्मीदों को पूरा करने की शक्ति दे.

मोहम्मद आमिर