चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को दिया टिकट: मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल

चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को दिया टिकट: मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ मेहनत कर रही है.

वहीं दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं.

पंजाब के फिल्लौर में आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया.

केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा, हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को टिकट दिया है ताकि पंजाब में ईमानदार सरकार बने.

हमारे भगवंत मान जी के पास भी पैसे नहीं हैं. यह कट्टर ईमानदार हैं.

आपको बता दें केजरीवाल ने कहा, "एक तरफ बादल हैं, तो दूसरी तरफ चन्नी है और एक तरफ भगवंत मान हैं.

पंजाब में अगर कोई एक आदमी विधायक बन जाए तो 5 साल में अपनी तीन-चार कोठियां बनवा लेता है.

चार-पांच बड़ी-बड़ी गाड़ियां आ जाती हैं. भगवंत मान 7 साल से सांसद हैं लेकिन आज भी किराए के घर में रहते हैं.

पंजाब को सबसे बड़ी ज़रूरत है कि उसको आज एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री चाहिए.

केजरीवाल ने आगे कहा एक तरफ वह लोग हैं जिन पर ड्रग्स बेचने के आरोप हैं. 

एक तरफ वो लोग हैं जिन पर रेत बेचने का आरोप है वहीं एक तरफ कट्टर ईमानदार भगवंत मान है.

मोहम्मद आमिर