भाजपा का न्योता मान कौन रहा है: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई हैं.
सियासी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर वार-पलटवार कर रही हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जाट वोट बैंक को अपनी तरफ खीचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
इसी बीच मुजफ्फरनगर में आज चुनाव की पहली प्रेस कान्फ्रेंस में अखिलेश यादव जाट नेता जयंत चौधरी के साथ शामिल हुए और खुलकर भाजपा पर हमला बोला.
साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर उनके हेलिकॉप्टर को रोककर दिल्ली से उनके आगमन में देरी करने का भी आरोप लगाया.
वहीं भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के बीच चुनाव के बाद गठबंधन के बारे में चर्चा का खंडन करते हुए अखिलेश ने कहा,
'उनका न्योता मान कौन रहा है? सोचिए कैसे हालत हैं उनके कि न्योता देना पड़ रहा है.'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में दल बदली के इस मौसम के बीच एक संयुक्त मोर्चे का प्रदर्शन करते हुए घोषणा की कि, एसपी-आरएलडी की एतिहासिक जीत इस बार भाजपा का सफाया कर देगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News