निर्वाचन ड्यूटी के कर्मचारियों को जल्द ही एहतियातन खुराक दी जाये: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि निर्वाचन ड्यूटी में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द से जल्द एहतियातन खुराक दे दिया जाए.
इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली जाए. वह बीते शुक्रवार को अपने आवास पर टीम-9 की बैठक में कोविड की समीक्षा कर रहे थे.
आपको बता दें मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाए.
प्रतिदिन लगभग 25 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है.
इस क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख प्रतिदिन किया जाए साथ ही लोगों को टेलीकंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
वहीं आगे कहा कि, होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए निगरानी समितियों से संवाद, एंबुलेंस की आवश्यकता और टेली कंसल्टेशन के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए जाएं.
होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोविड मरीजों से बात करके उन्हें मेडिकल परामर्श मेडिकट किट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News