Bobby Kataria: सड़क पर टेबल लगाकर शराब पीना पड़ा महंगा, घोषित हुआ 25 हजार इनाम

Bobby Kataria: सड़क पर टेबल लगाकर शराब पीना पड़ा महंगा, घोषित हुआ 25 हजार इनाम

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने देहरादून (Dehradun) में बीच सड़क पर टेबल लगाकर कथित तौर पर शराब पीने के मामले में फरार चल रहे बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर (Dilip Singh Kunwar) के अनुसार देहरादून पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है. पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम स्थित उनके घर पर दबिश मारी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा हैं. इसके बाद आरोपी बॉबी कटारिया के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

आपको बता दें हाल में कटारिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह सड़क के बीच में कुर्सी डालकर शराब पीते नज़र आ रहे थे. जांच में पता चला कि, यह वीडियो देहरादून-मसूरी मार्ग का था. जिसके बाद पुलिस ने कटारिया के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 290, 510336 और 342 तथा सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं. 

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कटारिया को 3 नोटिस भेजे थे, कटारिया ने एक का भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाना पड़ा था.

हरियाणा के रहने वाले बॉबी कटारिया ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पिछले सप्ताह पोस्ट किया था, जिसके बैकग्राउंड में ‘रोड्स अपने बाप की' के बोल वाला एक गाना भी बजता सुनाई दे रहा था. 

कटारिया अपने एक पुराने वीडियो को लेकर भी मुसीबत में फंसे हुए हैं, बता दें कि, इससे पहले कटारिया का विमान में सिगरेट जलाते और कश मारते हुये एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर स्पाइस जेट ने अपनी सफाई में कहा था कि, सिगरेट पीने की यह घटना 20 जनवरी को दुबई-दिल्ली की उड़ान में उस समय हुई थी, जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे और केबिन क्रू के सदस्य उड़ान शुरू होने की प्रक्रिया पूरी करने में व्यस्त थे. जांच के बाद स्पाइस जेट ने कटारिया को 15 दिन के लिए ‘नो फ्लाइंग सूची' में रख दिया था. वहीं आरोपी बॉबी कटारिया का कहना था कि, यह एक डमी विमान था और यह दुबई में उसकी शूटिंग का एक हिस्सा था.

मोहम्मद आमिर