Bigg Boss 16: करियर के लिए घर से बेघर हुए अब्दु रोज़िक, जल्द करेंगे घर दुबारा एंट्री

Bigg Boss 16: करियर के लिए घर से बेघर हुए अब्दु रोज़िक, जल्द करेंगे घर दुबारा एंट्री
Abdu Rozik

टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल शो के टॉप कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को बेघर कर दिया गया है। अपनी मासूमियत और बेफिक्र अंदाज से उन्होंने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है।

ऐसे में शो से एविक्ट (Evict) किए जाने को लेकर हर कोई हैरान है और उनके फैंस (Fans) भी काफी निराश हो गए। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 से अब्दु रोजिक ऐसे ही बाहर नहीं हुए दरअसल उन्होंने अपने करियर (Career) के लिए ब्रेक (Break) लिया है। वो पहले से ही भारत में करियर बनाना चाहते थे।

ऐसे में उन्हें एक लाइफ चेंजिंग (Life Changing) मौका मिला है। बताया जा रहा है कि वो बतौर कंटेस्टेंट या मेहमान घर वापसी कर सकते हैं। अब्दु रोजिक ने बाहर आते ही अपने चाहने वालों के लिए एक लाइव सेशन (Live Session) भी रखा। उन्होंने शो को लेकर कहा कि बिग बॉस सबसे अच्छा शो है. मुझे बिग बॉस बेहद पसंद है.

अब्दु रोज़िक ने आगे बताया कि मैं बिग बॉस 16 में वापिस आऊंगा। आपको बता दें, अब्दु को लेकर एक रोबोटिक गेम (Robotic Game) बनाई जा रही है. जिसमें अब्दु की चमकदार बॉडी देखने को मिलेगी। इस लाइफ चेंजिंग मौके की इंपोर्टेंस को देखते हुए अब्दु रोज़िक ने घर से विदा ली है।