Bholaa Box Office Day 8: 'भोला' की हालत हुई खराब, 8 दिनों में की इतनी कमाई

Bholaa Box Office Day 8: 'भोला' की हालत हुई खराब, 8 दिनों में की इतनी कमाई
Ajay Devgn (Bholaa)

अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'दृश्यम-2' के बाद इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म भोला की ओपनिंग 11 करोड़ से हुई थी। जिसके बाद भोला ने वीकेंड पर भी अच्छी खासी कमाई की, लेकिन वीकडे पर फिल्म की कमाई 50% तक घट गई. भोला ने 8वें दिन सिर्फ 2.70 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है. वहीं अब तक फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है।

आपको बता दें अजय देवगन (Ajay Devgn) की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम-2' (Drishyam-2) बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उनकी फिल्म ने एक हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि 'भोला' (Bholaa) भी हफ्ते भर में ही 100 करोड़ कमा लेगी, लेकिन इस बार अजय देवगन की फिल्म ऐसा नहीं कर सकी. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘भोला8वें दिन यानी गुरुवार को सिर्फ 2.70 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी. इसके साथ ही ‘भोला’ की कुल कमाई अब 59.38 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म भोला अब भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से काफी दूर है.