भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत: अजुर्न सिंह बोले गार्ड ने चलाई गोली तब बची जान
पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में टीएमसी और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए.
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लाठिया चलाई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबवाव किया.
आपको बता दें इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया है, कि कोलकाता के पास भाटपारा में रविवार को भाजपा और टीएमसी के बीच झड़प हो गई.
मामला तब बिगड़ गया जब बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह पर पथराव किया गया.
अजुर्न सिंह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
वहीं भाजपा समर्थकों का कहना है कि सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची. बवाल इतना बढ़ गया की सांसद की जान बचाने के लिए उनके गार्ड को फायरिंग करनी पड़ी.
मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई जिसके बाद सांसद को वहां ले जाया गया.
इस मामले को लेकर सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी समर्थकों ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश हैं.
अर्जुन सिंह ने आगे कहा कि मुझे नेता जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने से रोका गया। मेरे गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की उसके बाद हमलावर पीछे हटे.
वहीं इस हिंसा पर बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरोप लगाते हुए कहा यह मारपीट अर्जुन सिंह के गुंडों ने की है.
लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाटपाड़ा में लगातार विवाद होता रहा है। विधानसभा चुनाव में भी हिंसा की कई वारदातें हुई थीं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News