बिना हेलमेट नज़र आये बीजेपी सांसद मनोज तिवारी: कटा 41000 का चालान
अक्सर अपने गानों व बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद (BJP MP) मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘हर घर तिरंगा' बाइक रैली के दौरान वे बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस के बाइक चला रहे थे और साथ ही उनके पास पॉल्यूशन सार्टिफिकेट व हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट बाइक भी नहीं थी। जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने उन पर कार्रवाई करते हुए कई जुर्माने (Fine) लगाए हैं। मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 1 हजार रुपये, गाड़ी का पॉल्यूशन सार्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपये, बिना लाइसेंस बाइक चलाने पर 5 हजार रुपये, बाइक की हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट नहीं होने पर 5 हजार रुपये के जुर्माने लगे हैं। साथ ही बाइक के मालिक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सांसद के घर जाकर 41 हज़ार रुपए का चालान किया है।
इस मामले को लेकर मनोज तिवारी ने ट्वीट (Manoj Tiwari Tweeted) करते हुए कहा कि, ‘‘आज, हेलमेट नहीं पहनने पर गहरा खेद है. मैं चालान का भुगतान करूंगा. आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी नहीं करें.''
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversery) के मौके पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत केंद्रीय मंत्रियों और युवा सांसदों सहित कई सांसदों ने बुधवार को लाल किले से शुरू हुई ‘तिरंगा बाइक रैली' में हिस्सा लिया। देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से यह ‘तिरंगा बाइक रैली' आयोजित की गई।
आपको बता दें कि इस दौरान बीजेपी (BJP) के कई कार्यकर्ता भी बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते नजर आए। तस्वीरों को देखकर लोग पूछने लगे कि दिल्ली पुलिस की सारी सख्ती क्या सिर्फ आम आदमी के लिए है। क्या चालान सिर्फ जनता ही भरेगी? नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए कोई कानून नहीं है? हालांकि स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी और कुछ अन्य बड़े नेता बाकायदा हेलमेट लगाए नजर आए, लेकिन हेलमेट ना लगाने वालों की संख्या भी कम नहीं थी। बाकी सबका क्या हुआ ये जानकारी नहीं मिल पाई है, पर मनोज तिवारी का चालान ज़रूर कटा हैं।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News