कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करने में केंद्र नाकाम: असदुद्दीन ओवैसी

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करने में केंद्र नाकाम: असदुद्दीन ओवैसी

कश्मीरी पंडितों की हो रही टारगेटेड हत्याओं पर एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सरकार को घेरते हुये नजर आए.

उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाते हुये कहा कि, केंद्र द्वारा संचालित प्रशासन घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा है.

अनुच्छेद 370 को यह कहते हुए सरकार ने रद्द कर दिया गया था कि पंडितों को इससे फायदा होगा और पंडित अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है.

असदुद्दीन ओवैसी ने पंडितों पर हो रहे हमलों पर कहा कि "बीजेपी (BJP) द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल और केंद्र द्वारा संचालित सरकार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रशासन वहां चलता है. वे असफल साबित हुए.

2002 के गोधरा दंगों के बिलकिस बानो मामले में बलात्कार और हत्या के दोषियों की रिहाई की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की थी, लेकिन दोषियों की रिहाई के साथ क्या उदाहरण दिया जा रहा है.

उन्होंने पूछा प्रधानमंत्री अमृत उत्सव का क्या उदाहरण दे रहे हैं? गुजरात (Gujrat) में भाजपा की सरकार है.

मोहम्मद आमिर