Amitabh Bachchan Got Injured: हैदराबाद में 'Project K' की शूटिंग के दौरान बिग बी हुए घायल, पसली में लगी चोट

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद दी है. उन्होंने जानकारी देती हुए बताया कि, "हैदराबाद (Hyderabad) में प्रोजेक्ट के (Project K) की शूटिंग के चलते एक्शन सीन शूट किया जा रहा था. उसी दौरान घायल हो गया. पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है. शूट कैंसल कर दी गई है. डॉक्टर से सलाह ले ली गई है. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल (AIG Hospital) में स्कैन भी हो गया है. वापस घर लौट आया हूं. चलने फिरने पर बहुत दर्द हो रहा है. चीजों को सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी दी गई हैं. जो भी काम किया जाना था उसे फिलहाल के लिए होल्ड कर दिया गया है. जब तक हालत सामान्य नहीं होती तब हिलना-जुलना नहीं है."
आपको बता दे कि, प्रोजेक्ट के एक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म को नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और दिशा पाटनी (Deepika Padukone) लीड रोल में हैं. फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी, 2024 है. यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म (Action Movie) है, जिसमें हाई लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म का एक एक्शन सीन को शूट करते हुए बिग बी घायल हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. बता दे कि, बीते कुछ महीनो पहले ही उनकरी फिल्म ऊंचाई और ब्रह्मास्त्र (Unchai and Brahmastra) रिलीज हुई थी. इस दिनों प्रोजेक्ट के (Project K) की शूटिंग इन चल ही रही थी. जिसमे वह घायल हो गये हैं, घायल होने की वजह से शूटिंग को भी रोक दिया हैं. इसके अलावा उपकमिंग फिल्म बटरफ्लाई और खाकी (Butterfly and K haki) दोने में अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं. लेकिन फिलहाल अभी उन्हें कुछ समय के लिए रेस्ट करना होगा.