अल्पना बुच ने बताए रसिक देव के आखिरी शब्द, मरने से पहले केतकी से की थी ये बातचीत

अल्पना बुच ने बताए रसिक देव के आखिरी शब्द, मरने से पहले केतकी से की थी ये बातचीत

शुक्रवार को टीवी एक्ट्रेस केतकी दवे के पति, एक्टर रसिक दवे का किडनी फेल से निधन हो गया। हॉस्पिटल में पिछले काफी वक़्त से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। टीवी शो 'अनुपमा' में बा का रोल करने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच केतकी दवे की फैमिली फ्रेंड हैं और उन्होंने बताया रसिक दवे ने केतकी दवे से मौत से पहले क्या बातचीत की। 

अल्पना ने बताया, 'केतकी अभी एक गुजराती नाटक में काम कर रही हैं और मरने से पहले रसिक ने उनसे कहा था कि मेरे जाने के बाद भी तुम रुकोगी नहीं। तुम आगे जाकर इस नाटक में परफॉर्म करोगी।' कई टीवी शोज में रसिक और केतकी ने साथ काम किया और दोनों मिलकर एक नाटक कंपनी भी चलते थे। 

अल्पना बुच ने बताया कि कई विज्ञापनों में वह और केतकी साथ काम कर चुके है। एक टीवी शो में भी दोनों ने साथ काम किया था। जिसके अलावा एक गुजरती थिएटर में भी दोनों साथ थे। अल्पना ने बताया कि भले किसी नाटक में दोनों ने साथ काम नहीं किया, फिर भी दोनों के बीच एक परिवार जैसा रिश्ता था। 

अल्पना बुच ने रसिक की सेहत के बारे में बताया, 'उन्हें पिछले 4 से 5 सालों से किडनी की समस्या थी और वह डायलिसिस पर भी थे। हालांकि उन्होंने बहुत बहादुरी से इस बीमारी का सामना किया और हमेशा खुश रहने की कोशिश करते थे।रसिक पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और गुरुवार को वह घर वापस आ गए थे।' ये भी कहा कि केतकी बहुत बहादुर महिला हैं और अंतिम संस्कार के वक्त भी शांति से सब कुछ देख रही थीं।

हेमलता बिष्ट