एयर इंडिया ने रद्द कर दी उड़ानें: 5जी इंटरनेट से विमानों को खतरा?

एयर इंडिया ने रद्द कर दी उड़ानें: 5जी इंटरनेट से विमानों को खतरा?

अमेरिका में आज यानी 19 जनवरी से 5जी इंटरनेट सुविधा शुरू हो रही है.

इस कारण हजारों उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका है। इससे एयर इंडिया की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.

एयर इंडिया ने दुबई से अमेरिका एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.

दरअसल 5जी इंटरनेट तकनीक से एयरलाइन्स की फ्रीक्वेंसी में बाधा आने की आशंका है.

बता दें भारत से अभी केवल एयर इंडिया ही अमेरिका की लिए फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है.

यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि अमेरिका की सरकार का यह प्लान विमान सेवा को गंभीर तौर पर प्रभावित करेगा एयर इंडिया की ओर से अमेरिकाभारत के बीच विमान सेवा में अहम् बदलाव किया जाना है. 

अमेरिका में बुधवार, 19 जनवरी से 5जी इंटरनेट संचार सुविधा लागू होने जा रहा है।

इससे हजारों उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। दुबई के एमिरात एयरलाइन ने भी मंगलवार को यह एलान कर दिया कि अमेरिका के विभािन्न जगहों पर जाने वाली उडा़नों को रद्द कर दिया गया है. 

बता दें कि अमेरिका की तमाम बड़ी एयरलाइन्स कंपनियों ने बाइडन प्रशासन से इस मामले में सोच विचार करने और इसे कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया.

एयरलाइन्स कंपनियों ने साथ ही चेतावनी भी दी कि इसके परिणाम नुकसानदायक हो सकते हैं.

मोहोम्मद अनवार खान