AAP की मीटिंग में नहीं पहुंचे 9 विधायक: CM केजरीवाल बोले विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए भाजपा जिम्मेदार

AAP की मीटिंग में नहीं पहुंचे 9 विधायक: CM केजरीवाल बोले विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए भाजपा जिम्मेदार

नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी(BJP) के बीच सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। आप ने बीजेपी पर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी 800 करोड़ खर्च करने की तैयार है। इसी बीच पार्टी का अपने कई विधायकों से संपर्क टूट चुका है। यह बात पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वीकार भी कि है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि बैठक शुरू होने तक सभी विधायक आ जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी के खिलाफ आगे की रणनीति तय करने के लिए सुबह 11 बजे अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। इससे पहले पार्टी ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप भी लगाया था.
मीटिंग होने के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- "भाजपा हमारे 40 विधायकों को खरीदना चाह रही है। सभी विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। भाजपा 800 करोड़ रुपए खर्च कर दिल्ली सरकार गिराना चाहती है"।  दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं जिसमें से AAP के पास 62 और भाजपा के पास 8 सीटें हैं।


कुशाग्र उपाध्याय